IIP-CPI आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा वित्त मंत्रालय

Saturday, Feb 13, 2016 - 03:05 PM (IST)

नई दिल्ली: औद्योगिक उत्पादन लगातार दूसरे महीने घटने तथा खुदरा मुद्रास्फीति के 16 माह के उच्चस्तर पर पहुंचने के बीच वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि वह आंकड़ों का विश्लेषण कर रहा है।   

 

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकान्त दास ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘औद्योगिक उत्पादन सूचकांक तथा उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित आंकड़े आ गए हैं। हम इनका विश्लेषण कर रहे हैं।’’ केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसआे) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर में औद्योगिक उत्पादन 1.3 प्रतिशत घटा है। वहीं जनवरी माह में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति 16 महीने के उच्चस्तर 5.69 प्रतिशत पर पहुंच गई।   

 

कारखाना उत्पादन में शुरूआती तौर पर पूंजीगत सामान और विनिर्माण उत्पादों के उत्पादन में गिरावट की वजह से गिरावट आई है। वहीं दूसरी तरफ खुदरा मुद्रास्फीति खाद्य वस्तुओं के दाम बढऩे से बढ़ी है।

Advertising