इस बार बजट में टैक्स दर में बड़े बदलाव की उम्मीद कम!

punjabkesari.in Saturday, Dec 10, 2016 - 07:15 PM (IST)

नई दिल्लीः इस बार बजट में किसी सामान या सेवाओं के सस्ते या महंगे होने की गुंजाईश कम रहेगी। जानकारी के मुताबिक सरकार सर्विस टैक्स या एक्साइज ड्यूटी में कोई बड़ा बदलाव नहीं करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बजट में बड़े बदलाव नहीं होंगे। आने वाले बजट में इनडायरेक्ट टैक्स में बड़े बदलाव की संभावना कम है। वहीं सर्विस टैक्स में भी कोई बड़ा फेरबदल होने की संभावना नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक अगले कारोबारी साल में जीएसटी के लागू होने की पूरी संभावना है जिसके चलते सरकार टैक्स दरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं चाहती। सूत्रों के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक इस बार के बजट में एक्साइज ड्यूटी में कोई बड़े फेरबदल की संभावना नहीं है। जी.एस.टी. लागू होने पर जी.एस.टी. की दरें लागू होंगी। सरकार को जी.एस.टी. की दरों का ऐलान करने से पहले जी.एस.टी. काऊंसिल की मंजूरी लेनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News