बीएसएनएल की फर्जी नौकरियों को लेकर चेतावनी

Friday, Mar 13, 2020 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने बृहस्पतिवार को लोगों से ‘बीएसएनएल 4जी' के नाम पर फर्जी नौकरियों पेशकश करने वाले धोखेबाजों से सतर्क रहने को कहा। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार ‘बीएसएनएल 4जी' के नाम पर फर्जी संदेश और पत्र फैलाकर लोगों को कुछ धन के बदले नौकरी देने का लालच दिया जा रहा है। 

इस पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अपील की गई है और कंपनी के पूर्व चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव के हस्ताक्षर भी हैं। कंपनी ने एक बयान जारी कर इन्हें फर्जी बताया और इनसे बचने की सलाह दी। 
 

jyoti choudhary

Advertising