BSNL ने ग्राहकों को दिया Wi-Fi का तोहफा, पढ़ें पूरी खबर

Saturday, Jan 14, 2017 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्लीः टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने ग्राहकों को वैश्विक स्तर पर वाई-फाई सेवा मुहैया कराएगी। कंपनी की नजर अंतरराष्ट्रीय रोमिंग बाजार पर है। इसी के तहत कंपनी ने टाटा कम्युनिकेशंज के साथ समझौता किया है। अब बीएसएनएल के ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय मूल्य पर 4.40 करोड़ वाईफाई हॉटस्पॉट उपलब्ध हो सकेंगे।

प्लान की कीमत
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, 'बीएसएनएल इस तरह बड़ा कदम उठाने वाली पहली भारतीय मोबाइल ऑपरेटर है। इससे हमारे मोबाइल ग्राहक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वाईफाई का इस्तेमाल कर सकेंगे।' इसकी शुरुआत 999 रुपए से होती है। बीएसएनएल के मोबाइल ऐप के जरिए ग्राहक वाईफाई प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं। तीन दिन के प्लान की कीमत 999 रुपए, 15 दिन का 1,599 रुपए और 30 दिन वाले का मूल्य 1,999 रुपए है। मोबाइल ऐप वाईफाई हॉटस्पॉट की लोकेशन भी दिखाएगा।

Advertising