ट्राई के निर्धारित सेवा गुणवत्ता मानकों को पूरा कर रही है BSNL

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने आज कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल.) द्वारा प्रदान की जा रही सेवाएं भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकारण (ट्राई) के निर्धारित सेवा गुणवत्ता मानकों को सामान्यता पूरा कर रही है। हालांकि, लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि अक्सर सड़क आदि के निर्माण कार्य के चलते बी.एस.एन.एल. का ऑप्टिकल फाइबर केबल क्षतिग्रस्त हो जाता है जिससे उपभोक्तता को सेवा में कम संतुष्टि मिल पाती है।

मंत्री ने कहा कि बी.एस.एन.ल. ने अपनी विश्वसनीयता में और सुधार करने के लिए रेडियो लिंक पर कुछ बी.टी.एस. कनेक्ट करने की भी योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल सेवाओं का प्रावधान करने के लिए कवरेज बढ़ाने को लेकर बिहार के 66 स्थानों सहित कुल 156 और स्थानों पर मोबाइल टावर लगाने की मंजूरी प्रदान की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News