मोबाइल वालेट के लिए PNB व BSNL ने मिलाया हाथ

Saturday, Sep 09, 2017 - 09:42 AM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (पी.एन.बी.) तथा सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी (बी.एस.एन.एल.) ने मिलकर मोबाइल वालेट पेश करने के लिए हाथ मिलाया है। इस गठजोड़ के तहत 10 राज्यों में मोबाइल वालेट स्पीडपे पेश किया जाएगा। पी.एन.बी. के स्पीडपे वालेट से विभिन्न बिलों का भुगतान किया जा सकेगा तथा फोन रिचार्ज किए जा सकेंगे। इसके साथ ही वे अधिकृत खुदरा बिक्री केंद्रों से धन निकासी व जमाएं करवा सकेंगे। स्पीडपे के उपयोक्ता इस एेप से इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल भी कर सकेंगे।  इस आशय का समझौता दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा की उपस्थिति में किया जाएगा।

सिन्हा ने कहा, ‘भारत इस समय 120 करोड़ मोबाइल उपयोकताओं के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है।’ इस समझौते के तहत बी.एस.एन.एल. पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड व उत्तराखंड में स्पीडपे की सेवाओं का विस्तार करेगी। इस अवसर पर बी.एस.एन.एल. के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी के नेटवर्क विस्तार का ठेका नोकिया व जेडटीई को दिया गया है। यह काम 6000 करोड़ रुपए का है। उन्होंने कहा हमने नोकिया को खरीद आर्डर जारी कर दिया है जबकि जेडटीई को यह अगले दस दिन में जारी कर दिया जाएगा। 

Advertising