BSE की देश का ‘निवेश एक्सचेंज’ बनने की चाहत: चौहान

Saturday, Sep 24, 2016 - 02:32 PM (IST)

कोलकाता: देश के प्रमुख शेयर बाजार बी.एस.ई. लिमिटेड का कहना है कि वह देश का ‘सट्टेबाजी एक्सचेंज’ नहीं बल्कि ‘निवेश एक्सचेंज’ बनना चाहता है। सरकार को नीतिगत ढांचे में सुधार करना चाहिए ताकि निवेश पूंजी का संवद्र्धन किया जा सके।  

यहां एमसीसी चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों को संबोधित करते हुए बी.एस.ई. के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान ने कल यहां कहा कि हम देश का ‘निवेश एक्सचेंज’ बनना चाहते हैं ना कि ‘सट्टा लगाने वाला एक्सचेंज’ बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस आेर ध्यान देने की जरूरत है और इसके लिए  ढांचा बनाने की जरूरत है ताकि देश के लिए एक्सचेंज के माध्यम से पूंजी निर्माण किया जा सके।
 

Advertising