सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 16250 के पार

Friday, Jul 08, 2022 - 09:58 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल बाजारों में मजबूती दिखने के बाद भारतीय शेयर बाजार भी मजबूती के साथ खुले हैं। शुक्रवार की सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स 259.32 (0.48%) अंक की मजबूती के साथ 54,437.78 के साथ कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 68.40 (0.42%) अंक चढ़कर 16,201.30 पर कारोबार कर रहा है।

अमेरिकी बाजारों में भी मजबूती बनी हुई है। डाओ जोंस भी 350 रुपए मजबूत हुआ है। वहीं, नैस्डेक में 2.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बाजार में तेजी का एक कारण आईटी शेयरों में मजबूती भी है। 10 साल की बॉन्ड यील्ड अब 3 फीसदी के पास पहुंच गई है। सभी सेक्टरों में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है और एनर्जी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने में आई है।

वहीं यूरोप के बाजार भी 2 प्रतिशत तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। एशियाई बाजारों में भी लगभग 150 अंकों की तेजी दखने को मिल रही है। SGX Nifty भी हरे निशान में कारोबार कर रहा है। बाजार में अब तक के कारोबार में M&M और  हिंदुस्तान जिंक के शेयर में तीन प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल रही है।

jyoti choudhary

Advertising