सेंसेक्स 600 अंक उछलकर फिर 61 हजार के पार निकला, निफ्टी में भी बंपर तेजी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 03:59 PM (IST)

नई दिल्लीः लंबे समय के बाद शेयर बाजार मंगलवार को लंबी छलांग लगाने में कामयाब हुआ। बीएसई सेंसेक्स 600.42 अंक उछलकर एक बार फिर 61 हजार के पार निकल गया। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 600.42 अंक की तेजी के साथ 61,032.26 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी में भी अच्छी मजबूती देखने को मिली। एनएसई निफ्टी 151.95 अंक चढ़कर 17,922.85 अंक पर बंद हुआ। बाजार में मोमेंटम लौटाने में आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, बाजाज फाइनेंस और इंफोसिस की अच्छी भूमिका रही। इन कंपनियों के शेयरों में दो फीसदी की तेजी रही। इन हेवीवैट शेयरों में खरीदारी लौटने से बाजार पॉजिटिव सेंटिमेंट में पहुंचा जिससे बदलौत अच्छी तेजी दर्ज की गई। 

हालांकि, अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आज भी बिकवाली हावी रही। सिर्फ अडानी इंटरप्राइजेज, एसीसी, और अडानी पोर्ट्स अ‍ॅन्ड स्पेशल इकॉनॉमिक जोन में मामूली तेजी लौटी। शेयर बाजारों में आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 222 अंकों की उछालकर खुला था। एशियाई और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है। सेक्ट्रोल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, मीडिया, फार्मा और रियल्टी में गिरावट दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News