सेंसेक्स 780 अंक टूटा, निफ्टी 225 अंक नीचे, निवेशकों के ढाई लाख करोड़ डूबे

Wednesday, Jan 19, 2022 - 01:15 PM (IST)

नई दिल्लीः हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर एक बजे तक के कारोबार के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 783 अंक तक टूटकर 60 हजार के स्तर से नीचे आ चुका है और 59,971 पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही एनएसई का निफ्टी भी 225 अंकों की भारी गिरावट के बाद 18000 के स्तर से नीचे आ चुका है और फिलहाल 17,888 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

टेक कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा टूटे 
टेक कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। इंफोसिस और विप्रो का स्टॉक 2-2 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं। जबकि, बजाज फाइनेंस का शेयर 3 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया है। दोपहर तक शेयर बाजार में आई इस बड़ी गिरावट के चलते निवेशकों को ढाई लाख करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा है।

लाल निशान पर हुई थी बाजार की शुरुआत 
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई थी। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स ने जहां 287 अंक की गिरावट के साथ 60,467 के स्तर पर कारोबार शुरू किया, वहीं निफ्टी 83 अंक टूटकर 18,029 के स्तर पर खुला था।  

मंगलवार को आई थी बड़ी गिरावट 
गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला और दिनभर के कारोबार के बाद अंत में लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 554 अंक टूटकर 60,755 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 195 अंकों की जोरदार गिरावट के बाद 18,200 के नीचे आ गया और अंत में 18,113 के स्तर पर बंद हुआ था।  

jyoti choudhary

Advertising