सेंसेक्स 260 अंक नीचे, निफ्टी 16250 से नीचे फिसला

Tuesday, Jul 19, 2022 - 10:41 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों के मिले-जुले रुख के बाद मंगलवार को भारतीय बाजारों में भी कमजोरी दिखी। सोमवार को सेंसेक्स 260 अंकों तक टूटकर खुला तो निफ्टी भी 16250 के नीचे पहुंच गया है। भारतीय बाजार कमजोरी के साथ खुलने से कई स्टॉक्स कमजोर दिख रहे हैं। आज SGX निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।

वहीं सोमवार को अच्छी शुरुआत के बावजूद अमेरिकी बाजार फिसलकर बंद हुए। डाओ जोंस 600 अंक टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सऊदी अरब दौरे के बाद कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई है।

ब्रेंट क्रूड 106 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है। वहीं FIIs की बात करें तो उन्होंने इंडेक्स फ्यूचर्स में 1395 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। जबकि DIIs ने सोमवार को कैश में 844 करोड़ रुपए खरीदारी की थी 
 

jyoti choudhary

Advertising