लगातार पांचवें दिन हरे निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, 900 अंक चढ़ा, निफ्टी 243 अंक ऊपर

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्लीः लगातार पांचवें दिन घरेलू शेयर बाजार का सेंसेक्स इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 909.64 अंकों की बढ़त के साथ 60,841.88 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।निफ्टी 243.65 अंकों की बढ़त के साथ 17,854.05 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बैंक 830 अंक मजबूत होकर 41,500 के लेवल पर बंद हुआ। टाइटन और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में क्रमशः सात प्रतिशत और छह प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

शुक्रवार को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में निचले स्तरों से 55 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई। इसके शेयर 1586 रुपए के स्तर पर बंद हुए। दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद टाइटन के शेयरों में सात फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। बजाज फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में भी पांच-पांच प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक के शेयर 3.5 फीसदी मजबूत हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News