सेंसेक्स 390 अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद, इन स्टॉक में रही तेजी

Wednesday, Jan 18, 2023 - 04:51 PM (IST)

नई दिल्लीः शेयर बाजार की अच्छी शुरुआत के साथ ही कारोबार का अंत भी तेजी के साथ हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स 390 अंकों की बढ़त के साथ ही 61,000 के पार बंद हुआ। वहीं निफ्टी इंडेक्स 115 अंक उछल गया। अगर तेजी वाले शेयर की बात करें तो टाटा स्टील, HDFC बैंक और LT में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। सेंसेक्‍स आज सुबह 60 अंकों की तेजी के साथ 6,716 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई, निफ्टी भी 21 अंक बढ़कर 18,074 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई।

सेंसेक्स 390 अंकों की मजबूती के साथ 61045 पर वहीं निफ्टी 112 अंकों की मजबूती के साथ 18165 पर बंद हुआ। आज मेटल्स, बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी रही। ग्‍लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव दिखा। वहीं आज एशियाई बाजारों में मिक्‍स्‍ड ट्रेंड रहा है।

2.4% की तेजी के साथ टाटा स्टील टॉप गेनर

टाटा स्टील में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई और इसमें 2.4 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा LT, विप्रो, HDFC बैंक और एचडीएफसी में तेजी रही। टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

30 स्टॉक में से 27 हरे निशान पर हुए बंद

सेंसेक्स इंडेक्स के 30 स्टॉक में से आज 23 में तेजी रही वहीं 7 स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए। टाटामोटर्स 1.65 फीसदी की गिरावट के बाद 408.40 पर बंद हुआ।

निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज निफ्टी पर हिंडाल्को, टाटा स्टील, LT, यूपीएल और विप्रो में सबसे ज्यादा तेजी रही। टाटा मोटर्स, अडानी एंटरप्राइजेज, HDFC लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट और BPCL में सबसे ज्यादा गिरावट रही।
 

jyoti choudhary

Advertising