शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंक से अधिक टूटा, निफ्टी 15,500 से नीचे

Wednesday, Jun 02, 2021 - 10:45 AM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में नुकसान के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 309.54 अंक या 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,625.34 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 70.45 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 15,504.40 पर आ गया। 

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा आईटीसी, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एनटीपीसी, पावरग्रिड, सन फार्मा, मारुति और रिलायंस इंडस्ट्रीज हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 2.56 अंक गिरकर 51,934.88 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 7.95 अंक फिसलकर 15,574.85 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 449.86 करोड़ के शेयर बेचे। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.24 फीसदी बढ़कर 70.42 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। 

jyoti choudhary

Advertising