लगातार दूसरे दिन टूटा सोना, चांदी की चमक भी हुई फीकी

Monday, Jan 29, 2018 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्लीः घरेलू जेवराती मांग में सुधार के बावजूद दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 80 रुपए लुढ़ककर 31,120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 250 रुपए फिसलकर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

वैश्विक स्तर पर लंदन का सोना हाजिर 3.20 डॉलर लुढ़ककर 1,346.00 डॉलर प्रति दस ग्राम पर रहा। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 7.80 डॉलर गिरकर 1,344.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.04 डॉलर फीकी होकर 17.33 डॉलर प्रति औंस पर रही। वैवाहिक मौसम होने से बाजार में सोने की जेवराती मांग में हल्का सुधार आया है, लेकिन गत कई दिनों से गिरावट में रहने वाले डॉलर में मजबूती आने से इसके भाव लुढ़क गए है। 

Advertising