ब्रिटानिया और हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा बढ़ा

Monday, Aug 08, 2016 - 05:28 PM (IST)

कोलकाताः पैकेज्ड डेयरी एवं अन्य खाद्य उत्पाद बनाने वाली कम्पनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में समग्र आधार पर 219.13 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 193.66 करोड़ रुपए की तुलना में 13.15 प्रतिशत अधिक है। कम्पनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद परिणामों की घोषणा की। आलोच्य तिमाही में उसका समग्र राजस्व भी 2,037.86 करोड़ रुपए से 9.73 फीसदी बढ़कर 2,236.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कम्पनी के प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'हमारी ‘बाजार में जाओ’ रणनीति के तहत मजबूत वितरण नैटवर्क की मदद से ग्रामीण इलाकों तथा अब तक हमारी कमजोर पैठ वाले राज्यों में कारोबार बढ़ाने से हम उद्योग की तुलना में ज्यादा तेजी से विकास करने में कामयाब रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि अच्छे मानसून तथा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने से भविष्य में उपभोग बढ़ेगा। पश्चिम एशिया तथा अफ्रीकी देशों में खराब होती भू-राजनैतिक स्थिति तथा विनिमय दर के उतार-चढ़ाव से भी हमारा प्रदर्शन प्रभावित हुआ है। पिछली 2 तिमाहियों में कमॉडिटी के दाम तेजी से बढ़े हैं जिसके मद्देनजर हमने दाम बढ़ाने तथा लागत कम करने के उपाय शुरू कर दिए हैं।'

 

हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 18% बढ़ा 
दुनिया की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प का एकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18.13 प्रतिशत बढ़कर 883.10 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 747.54 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कम्पनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि आलोच्य तिमाही में उसका कुल राजस्व भी 7,539.86 करोड़ रुपए की तुलना में 7.84 फीसदी बढ़कर 8,131.04 करोड़ रुपए हो गया। परिचालन से प्राप्त राजस्व 7,435.47 करोड़ रुपए से बढ़कर 8,010.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। परिणामों की घोषणा के बाद कम्पनी के शेयर 3.18 प्रतिशत चढ़कर 3,543.50 रुपए पर पहुंच गए। 
 

हीरो मोटो कार्प का शुद्ध लाभ बढ़ा
दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कम्पनी हीरो मोटो कार्प का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 18.13 प्रतिशत उछलकर 883.10 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। मोटो कार्प ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में कम्पनी को 747.54 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कम्पनी की शुद्ध बिक्री आलोच्य तिमाही में 7.7 प्रतिशत बढ़कर 7,901.34 करोड़ रुपए रही जो एक वर्ष पहले अप्रैल-जून तिमाही में 7,335.84 करोड़ रुपए थी। हीरो मोटोकार्प के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक और सी.ई.आे. पवन मुंजाल ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हम वृद्धि उस राह पर आगे बढ़े हैं जिसे हमने पिछली तिमाही में तय किया था।’’ उन्होंने कहा कि कम्पनी की बिक्री में वृद्धि उसके बेहतर वित्तीय परिणामों में झलकती है और इससे कम्पनी को आने वाले त्यौहारी मौसम में गतिविधियां आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। आलोच्य तिमाही के दौरान कम्पनी ने 17,45,389 दोपहिया वाहनों की बिक्री की। किसी एक तिमाही में यह कम्पनी की सबसे ऊंची बिकी रही है। एक साल पहले इसी तिमाही में उसने 16,45,867 दोपहिया बेचे थे।  
 

आइडिया सेल्युलर का मुनाफा 74 फीसदी लुढ़का 
देश की तीसरी बड़ी निजी टैलीकॉम कम्पनी आइडिया सेल्युलर लिमिटेड का समग्र शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में 74.21 फीसदी लुढ़ककर 220.42 करोड़ रुपए रह गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 854.81 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कम्पनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-जून तिमाही में उसके सकल राजस्व में 7.22 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के 8,909.09 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 9,552.45 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। उसने कहा कि सभी सिगमेंट के कारोबार के बेहतर प्रदर्शन की बदौलत उसके राजस्व में बढ़ौतरी हुई है। मोबिलिटी कारोबार का राजस्व 8,657.26 करोड़ रुपए से बढ़कर 9,334.20 करोड़ रुपए, इंटरनैशनल लांग डिस्टेंस का 188.99 करोड़ रुपए से बढ़कर 210.92 करोड़ रुपए और पैसिव इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार का राजस्व 59.80 करोड़ रुपए से बढ़कर 61.39 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान विभिन्न मदों में उसका कुल व्यय 7,223.9 करोड़ रुपए के मुकाबले 15.33 फीसदी बढ़कर 8,331.58 करोड़ रुपए हो गया। 

 
Advertising