ब्रिटेन ने टाटा स्टील में धोखाधड़ी की जांच शुरू की

Friday, Apr 08, 2016 - 05:26 PM (IST)

लंदन: मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन ने भारत की प्रमुख कम्पनी टाटा स्टील के स्थानीय कारोबार में कुछ कथित गड़बड़ी की आपराधिक जांच शुरू की है। टाटा समूह ब्रिटेन के अपने कारोबार को बेचने का प्रयास कर रही है जो घाटे में चल रहा है।  

लंदन के अखबार डेली टैलीग्राफ के मुताबिक पुलिस अधिकारी इस आरोप की जांच कर रहे हैं कि ब्रिटेन में कम्पनी के दफ्तर में काम कर रहे है कुछ कर्मचारियों ने कम्पनी के कुछ उत्पादों की बिक्री करने से पहले उनके अंदर के तत्वों से संबंधित प्रमाण-पत्रों में हेराफेरी की।   

समझा जाता है कि टाटा स्टील ने उत्तरी इंगलैंड के यॉर्कशायर संयंत्र में आंतरिक जांच के बाद इस मामले को खुद ही ब्रिटेन के गंभीर धोखाधड़ी कार्यालय (एसएफआे) को भेजा था। एसएफआे ने कहा कि वह इस समय इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। टाटा स्टील ने भी इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है जिसे अब तक मीडिया अटकलबाजी बताया जा रहा है।  

अखबार में उच्च पदस्थ स्रोतों के हवाले से कहा गया कि जिन दस्तावेजों की जांच की जा रही है उनसे बीएई और रोल्स-रॉयस समेत 500 ग्राहक प्रभावित हुए हैं। रोल्स रॉयस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमें पिछले साल टाटा ने इस मामले की जानकारी दी थी। एसएफआे ने हमसे सम्पर्क नहीं किया है इसलिए किसी जांच पर टिप्पणी नहीं कर सकते।’’ 

Advertising