ब्रेग्जिट से कच्चा तेल 6 प्रतिशत लुढ़का

Friday, Jun 24, 2016 - 12:37 PM (IST)

सिंगापुरः ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने (ब्रेग्जिट) के पक्ष में मतदान करने से आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 6 प्रतिशत से अधिक लुढ़क गया। कच्चा तेल का मानक कहे जाने वाले ब्रेंट क्रूड का वायदा एक समय 3.37 डॉलर गिरकर 47.54 डॉलर प्रति बैरल तक उतर गया था। हालांकि, बाद में कुछ सुधार के साथ यह 2.40 डॉलर (लगभग 5 प्रतिशत) नीचे 48.51 डॉलर प्रति बैलर पर रहा। अमरीकी स्वीट क्रूड का अगस्त का वायदा भी 2.23 डॉलर टूटकर 47.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 46.70 डॉलर प्रति बैरल तक उतर गया था। 

 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ छोडऩे के फैसले से बाजार में भारी अनिश्चितता पैदा हो गई है। ब्रेग्जिट की चिंता में यूरोपीय बाजार पहले ही दुबले हुए जा रहे थे लेकिन उन्हें इसका बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ब्रिटेन वाकई इसके पक्ष में मतदान करेगा। विश्लेषकों ने बताया कि ब्रेग्जिट के प्रभाव से शेयर से लेकर तेल तक सब पर दबाव है। ब्रिटेन और यूरोपीय अर्थव्यवस्था यदि बदहाल होती है तो यह कच्चा तेल के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा।  

Advertising