3 दिन बाद रूपए में गिरावट, 28 पैसे टूटकर 70.68 पर खुला

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 09:11 AM (IST)

मुंबई: लगातार 3 दिन की बढ़त के बाद रुपये की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 28 पैसे टूटकर 70.68 के स्तर पर खुला हैं। वहीं, डॉलर के मुकाबले रुपये में कल मजबूती देखने को मिली थी। रुपया कल 4 पैसे की बढ़त के साथ 70.40 के स्तर पर बंद हुआ था।

रुपया में लगातार तेजी का रुख बना हुआ था और शुरुआती कारोबार में बुधवार को डॉलर के मुकाबले यह 50 पैसे की मजबूती के साथ 69.94 पर चल रहा था। मुद्राकारोबारियों के अनुसार इसकी अहम वजह कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, विदेशी पूंजी का निवेश और निर्यातकों एवं बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली होना है। इसके अलावा अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पडऩे का लाभ रुपये को मिला है। मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 112 पैसे की मजबूती के साथ 70.44 पर बंद हुआ। यह किसी एक दिन में पिछले पांच साल में रुपये में सबसे अच्छी बढ़त रही।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News