बीपीसीएल की परियोजना को हरित मंजूरी

Friday, Nov 04, 2016 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र की बी.पी.सी.एल. को अपनी कोच्चि रिफाइनरी में अतिरिक्त सुविधाएं स्थापित करने के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है। कंपनी बीएस-छह गुणवत्ता वाहन ईंधन नियमों के पालन तथा नया एमएस ब्लाक स्थापित करने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं स्थापित करना चाहती है और इसमें 3,313 करोड़ रुपए निवेश करेगी। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा, ''विशेषज्ञ सलाहकार समिति (ईएसी) की सिफारिशों के आधार पर पर्यावरण मंत्रालय ने बी.पी.सी.एल. की वाहन ईंधन बीएस-छह उन्नयन व नया एमएस ब्लाक परियोजना को मंजूरी दी है।" अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना को मंजूरी कुछ शर्ताें के साथ दी गई है। प्रस्तावित बीएस-छह परियोजना के लिए लग्भग 7 एकड़ जमीन की जरूरत होगी और इसकी अनुमानित लागत 3,313 करोड़ रुपए होगी। आटो ईंधन नीति 2025 के तहत सरकार ने देश भर में अप्रैल 2020 तक भारत चरण (बीएस)-छह ईंधन के इस्तेमाल की रूपरेखा बनाई है।  

Advertising