सोने में 512 रुपए और चांदी में 1,448 रुपए का उछाल, जानें आज का ताजा भाव

Wednesday, Oct 21, 2020 - 06:55 PM (IST)

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में तेजी के रुख और रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 512 रुपए की तेजी के साथ 51,415 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है।


इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,903 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,448 रुपए की तेजी के साथ 64,015 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले दिन बंद भाव 62,567 रुपए था। रुपए का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया तथा बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह नौ पैसे की गिरावट के साथ 73.58 (प्रारंभिक आंकड़ा) रुपए प्रति डॉलर रह गया।


एचडीएफसी सिक्योरिटीज वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने कहा, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 512 रुपए की तेजी थी जो अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी और रुपए में गिरावट को परिलक्षित करता है।’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना उछलकर 1,921 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी मामूली तेजी के साथ 25.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।


मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष (जिंस बाजार अनुसंधान) नवनीत दमानी ने कहा, ‘डॉलर के कमजोर होने तथा नवंबर के चुनावों से पहले नये अमेरिकी कोरोना वायरस राहत पैकेज मिलने की बढ़ती उम्मीद से सोना कीमतों में तेजी आई।’

rajesh kumar

Advertising