कच्चे तेल में उछाल, डॉलर में मजबूती से सोना कमजोर

Friday, Mar 31, 2017 - 10:00 AM (IST)

नई दिल्लीः कुवैत ने उत्पादन कटौती के लिए ओपेक को अपना समर्थन दिया है जिसके बाद कच्चे तेल में 1 फीसदी का उछाल आया है। फिलहाल ब्रेंट क्रूड 52 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं डॉलर में मजबूती से सोना कमजोर पड़ा है।

सोना एमसीएक्स (अप्रैल वायदा)
खरीदेंः 28600 रुपए
स्टॉपलॉसः 28740 रुपए
टारगेटः 28350 रुपए

नैचुरल गैस एमसीएक्स (अप्रैल वायदा)
खरीदेंः 207 रुपए
स्टॉपलॉसः 203 रुपए
टारगेटः 212 रुपए

Advertising