बीएमसी को जमीन सरेंडर करेगी बोरोसिल ग्लास

Monday, Dec 12, 2016 - 06:06 PM (IST)

नई दि्ल्लीः बी.एम.सी. (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) ने बोरोसिल ग्लास से अंधेरी की जमीन सरेंडर करने को कहा है। कंपनी के पास मुंबई के अंधेरी में 4 हजार स्वायर मीटर से ज्यादा जमीन है जो बीएमसी के प्लान के मुताबिक रीक्रिशन ग्राउंड के लिए रिजर्व है। इसी जमीन को बीएमसी ने सरेंडर करने को कहा है। कंपनी अगर जमीन सरेंडर करेगी तो मुआवजे के तौर पर उसे 94 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि मिलेगी। कंपनी को कहना है कि वो बीएमसी के फैसले को पढ़ने के बाद ही कोई फैसला लेगी।

Advertising