कोरोना वायरस: मुंबई क्षेत्र में फरवरी-मार्च के दौरान आवासीय इकाइयों की बुकिंग 78 प्रतिशत गिरी

Friday, Apr 03, 2020 - 06:26 PM (IST)

मुंबई: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मुंबई नगर निगम क्षेत्र में फरवरी-मार्च के दौरान आवासीय इकाइयों की बुकिंग में जनवरी की तुलना में 78 प्रतिशत की गिरावट आयी है। रियल एस्टेट कंपनियों के संगठन क्रेडाई-एमसीएचआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2020 की तुलना में फरवरी के अंतिम सप्ताह से लेकर मार्च के तीसरे सप्ताह तक मुंबई क्षेत्र में आवासीय इकाइयों की बुकिंग 78 प्रतिशत गिर गयी है। रिपोर्ट में कहा गया कि जनवरी की तुलना में मार्च में आवास ऋण मंजूरियों में 250 प्रतिशत की गिरावट आयी है।

क्रेडाई-एमसीएचआई के अध्यक्ष नयन शाह ने कहा, ‘नकदी की कमी, नरम मांग तथा ऊंची कीमतों के कारण आवासीय रियल एस्टेट क्षेत्र पहले से ही दबाव में था। कोविड-19 तथा इसकी रोकथाम को लागू लॉकडाउन के रिलय एस्टेट तथा इससे जुड़े क्षेत्रों की गतिविधियों पर काफी असर डाला है।'  रिपोर्ट में कहा गया कि ब्याज की किस्तों के भुगतान में रिजर्व बैंक द्वारा तीन महीने की राहत दिये जाने से डेवलपरों को कुछ मदद मिलेगी।




 

PTI News Agency

Advertising