BOI ने तीन सहयोगी कंपनियों में हिस्सेदारी बिक्री के लिए बोलियां मंगाई

Friday, Sep 21, 2018 - 04:09 PM (IST)

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने तीन सहयोगी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने के लिए शुक्रवार को बोलियां मंगाई। ये तीन कंपनियां एसटीसीआई फाइनेंस, सिडबी और इक्विफैक्स क्रेडिट इंफॉर्मेशन सर्विसेज हैं। बैंक ने बंबई शेयर बाजार को इसकी जानकारी दी।

बैंक ने इस सप्ताह की शुरुआत में बताया था कि वह मूल कारोबार से इतर संपत्तियों तथा रियल एस्टेट संपत्तियों की बिक्री कर करीब एक हजार करोड़ रुपए जुटाना चाह रहा है। बैंक ने पहले यह भी कहा था कि उसे चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही तक एसटीसीआई फाइनेंस तथा सिडबी में हिस्सेदारी बेचकर करीब 800 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है। बैंक अपनी कुछ रियल एस्टेट संपत्तियां बेचकर करीब 200 करोड़ रुपए जुटाना चाहता है।

बैंक ऑफ इंडिया की एसटीसीआई फाइनेंस में 29.96 प्रतिशत और सिडबी में 2.84 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बैंक ने एसटीसीआई फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश पिछले साल भी की थी पर अपेक्षा के अनुरूप बोलियां नहीं मिलने के कारण उसने योजना स्थगित कर दी थी। बंबई शेयर बाजार में बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 1.89 प्रतिशत गिरकर 88.45 रुपए पर रहा।      
 

Supreet Kaur

Advertising