BOI का पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 8 फीसदी बढ़ा

Tuesday, Jul 31, 2018 - 04:52 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आठ प्रतिशत बढ़कर 95.11 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 87.71 करोड़ रुपए था। बैंक ने इस संबंध में शेयर बाजार को जानकारी दी। इससे पिछली तिमाही या वित्त वर्ष 2017-18 की आखिरी तिमाही में बैंक को 3,969.27 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

समीक्षावधि में बैंक की कुल आय 10,842.96 करोड़ रुपए रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 11,106.61 करोड़ रुपए थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) उसके सकल ऋण का 16.66 फीसदी रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 13.05 फीसदी थी। बैंक का शुद्ध एनपीए उसके शुद्ध ऋण का 8.45 फीसदी रहा है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6.70 फीसदी था। 

Supreet Kaur

Advertising