बैंक आफ इंडिया ने खुदरा कर्ज पर ब्याज दरें घटाई

Sunday, Jan 08, 2017 - 07:23 PM (IST)

मुंबईः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आफ इंडिया (बी.आे.आई.) ने आवास और वाहन समेत खुदरा कर्ज पर ब्याज दर घटाने का आज फैसला किया। नई दरें कल से प्रभावी होंगी। इससे पहले, बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) 0.90 प्रतिशत घटाई थी। नई दरें सात जनवरी से प्रभाव में आ गई। बैंक की विज्ञप्ति के अनुसार खुदरा कर्ज पर ब्याज दर में संशोधन एमसीएलआर में कटौती का नतीजा है।  

आवास ऋण के लिए ब्याज दर महिलाओं के लिए कम कर 8.65 प्रतिशत जबकि अन्य के लिए 8.70 प्रतिशत किया गया है। बैंक ने वाहनों के लिए कर्ज पर ब्याज दर को कम कर 9.35 प्रतिशत कर दिया है। वहीं संपत्ति को गिरवी रखकर लिए गए कर्ज पर ब्याज 10.50 से 11 प्रतिशत होगा। बैंक के अनुसार महिलाओं के लिए ब्याज दर 0.5 प्रतिशत कम होगी। 

सरकार के 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के नोटों पर पाबंदी के बाद बैंकों के पास जमा राशि में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। उसके बाद से स्टेट बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक समेत कई बैंकों ने ब्याज दर में कटौती की है।  

Advertising