बैंक ऑफ बड़ौदा को 203.4 करोड़ का मुनाफा

Saturday, Aug 12, 2017 - 09:12 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का मुनाफा 203.4 करोड़ रुपए हो गया है जबकि इस तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा को 459.3 करोड़ रुपए के मुनाफे का अनुमान था।

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज आय 3,405 करोड़ रुपए रही है। जबकि इस तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्याज आय 3,519.6 करोड़ रुपए रहने का अनुमान था।

तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का ग्रॉस एनपीए 10.46 फीसदी से बढ़कर 11.4 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट एनपीए 4.72 फीसदी से बढ़कर 5.17 फीसदी रहा है।

रुपए में बैंक ऑफ बड़ौदा के एनपीए पर नजर डालें तो तिमाही आधार पर पहली तिमाही में ग्रॉस एनपीए 42,719 करोड़ रुपए से बढ़कर 46,173 करोड़ रुपए रहा है। नेट एनपीए 18,080.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 19,519 लाख करोड़ रुपए रहा है।
 

Advertising