BMW India की 2023 में रिकॉर्ड बिक्री, बेचे 22,940 वाहन

Thursday, Jan 11, 2024 - 04:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्क. जर्मनी के वाहन निर्माता समूह बीएमडब्ल्यू ने 2023 में भारत में 22,940 इकाइयों की लक्जरी कार और मोटरसाइकिल की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की। कंपनी ने 2023 में बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड की कुल 14,172 इकाइयां बेचीं, जबकि मोटरसाइकिल (बीएमडब्ल्यू मोटरराड) की 8,768 इकाइयां बेचीं। कंपनी की बिक्री 2022 में 19,263 इकाइयों की तुलना में पिछले साल 19 प्रतिशत बढ़ी। 


बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा- 2023 बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के लिए रिकॉर्ड कमाई वाला वर्ष रहा। तीनों ब्रांड बीएमडब्ल्यू, मिनी और बीएमडब्ल्यू मोटरराड की अभी तक की सबसे अधिक इकाइयां बेची गईं। बीएमडब्ल्यू आईएक्स भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला लग्जरी इलेक्ट्रिक वाहन रहा। 2024 में दो ईवी और छह बाइक सहित 13 कार पेश करेगा। साथ ही 5-सीरीज और एक्स3 सहित विभिन्न मॉडल पेश करने की भी योजना है। बीएमडब्ल्यू ने 2023 में 23 नए उत्पाद पेश किए थे।

Parminder Kaur

Advertising