Blue Star का मुनाफा दोगुना होकर 168.76 करोड़ रुपए, स्टरलाइट पावर को मिले 1,500 करोड़ रुपए के नए ठेके

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 03:05 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः एयर कंडीशनर (एसी) तथा वाणिज्यिक रेफ्रिजरेशन प्रणाली बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 168.76 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने ठंडक देने वाले उत्पादों की मजबूत मांग और लागत प्रबंधन प्रयासों से यह वृद्धि दर्ज की। ब्लू स्टार ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 83.37 करोड़ रुपए था। 

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन आय 28.72 प्रतिशत बढ़कर 2,865.37 करोड़ रुपए हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,222.60 करोड़ रुपए थी। अप्रैल-जून तिमाही में ब्लू स्टार का कुल खर्च 25.51 प्रतिशत बढ़कर 2,663.20 करोड़ रुपए हो गया। कुल आय 29.24 प्रतिशत बढ़कर 2,889.14 करोड़ रुपए हो गई। 

इस बीच, ब्लू स्टार शेयर बाजार को अलग से दी सूचना में बताया कि मंगलवार को हुई उसकी निदेशक मंडल की बैठक में पी. वी. राव को कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें कार्यकारी निदेशक (परियोजनाएं, समाधान एवं अंतरराष्ट्रीय) नामित किया गया। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीर एस. आडवाणी ने कहा, ‘‘हमें अच्छी मांग, सभी उत्पाद श्रेणियों में नए उत्पादों की शुरूआत और मजबूत ऑर्डर बुक से निरंतर वृद्धि की उम्मीद है।'' 

स्टरलाइट पावर को पहली तिमाही में 1,500 करोड़ रुपए के नए ठेके मिले 

स्टरलाइट पावर को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में वैश्विक उत्पाद एवं सेवा कारोबार में 1,500 करोड़ रुपए के ठेके मिले। कंपनी के एक बयान में कहा, पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल नए ठेके (1,500 करोड़ रुपए मूल्य के) इस वित्त वर्ष की शुरुआत में मिले 6,560 करोड़ रुपए से अधिक के कुल ऑर्डर बुक के अतिरिक्त हैं। 

स्टरलाइट पावर ने एक बयान में कहा, कंपनी को अपने वैश्विक उत्पाद एवं सेवा (जीपीएस) कारोबार में 1,500 करोड़ रुपये के ठके मिले हैं। यह उच्च प्रदर्शन, हरित उत्पादों तथा विशिष्ट इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) सेवाएं प्रदान करता है। ग्लोबल प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रेशु मदान ने कहा, ‘‘जीपीएस व्यवसाय में उल्लेखनीय विस्तार हो रहा है, जो ‘ट्रांसमिशन' क्षेत्र में उछाल और भारत के मजबूत आर्थिक परिदृश्य को दर्शाता है।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary