2000 के नोट पर काले धन के कारोबारियों ने मारी कुंडली!

Wednesday, Apr 18, 2018 - 04:53 AM (IST)

नई दिल्ली: ब्लैक मनी खत्म करने के लिए की गई नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपए के नोट पर भी क्या काले धन के कारोबारियों ने कुंडली मार ली है या रिजर्व बैंक ने ही बड़े नोटों की सप्लाई कम कर दी है। 

2000 रुपए के नोटों की कमी चर्चा का विषय बना हुआ है। मध्य प्रदेश, बिहार और गुजरात सहित कई राज्यों से कैश किल्लत की खबरें सामने आ रही हैं। मध्य प्रदेश में तो स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि सोमवार को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके पीछे साजिश की आशंका जाहिर करते हुए जांच की बात कही है। 

करंसी चैस्ट में भी 2000 के नोटों की आवक में कमी
कुछ मीडिया रिपोट्स में कहा गया है कि बैंक शाखाओं और करंसी चैस्ट में भी 2000 रुपए के नोटों की आवक लगातार कम हो रही है। आर.बी.आई. ने नोटबंदी के बाद करीब 7 लाख करोड़ रुपए मूल्य के 2000 रुपए के नोट जारी किए थे। जुलाई में बैंकों में इन नोटों की संख्या करीब 35 प्रतिशत थी जो नवम्बर, 2017 तक घटकर 25 प्रतिशत हो गई। बैंकों से जमा नकदी रोजाना औसतन 14 करोड़ से घटकर 4 करोड़ रह गई है।

Punjab Kesari

Advertising