Black Money: ई-मेल पर मिली 38,068 सूचनाएं

Tuesday, May 16, 2017 - 05:08 PM (IST)

मुम्बई: वित्त मंत्रालय की तरफ से कालाधन के बारे में सूचना देने के लिए बनाए गए ई-मेल पते पर 38,068 सूचनाएं मिली हैं पर उनमें से केवल 16 प्रतिशत को आगे की जांच के लिए भेजा गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सी.बी.डी.टी.) ने सूचना के अधिकार (आर.टी.आई.) कानून के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

आर.टी.आई. कार्यकर्ता जितेन्द्र घडगे ने जारी ई-मेल ‘ब्लैकमनीइनफो एट इंकमटैक्स डाट गॉव डाट इन’ को मिली प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी मांगी थी जिसमे सी.बी.डी.टी. ने 7 अप्रैल को दी सूचना में कहा कि कुल 38,068 ई-मेल प्राप्त हुए। इसमें से 6,050 (करीब 16 प्रतिशत) को आगे की जांच के लिए संबंधित आयकर महानिदेशकों (जांच) को भेजा गया। जबकि शेष 32,018 ई-मेलों को बिना किसी कार्रवाई के बंद कर दिया गया।

Advertising