बिटकॉइन की कीमत में उछाल, तीन महीनों में पहली बार 50,000 डॉलर के पार हुआ

Monday, Aug 23, 2021 - 11:20 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को बिटकॉइन तीन महीने में पहली बार 50,000 डॉलर से पार चला गया। इसकी वजह निवेशकों का क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में फिर से जागा विश्वास है। बिटकॉइन लगभग 2 फीसदी चढ़कर 50,249.15 डॉलर हो गया, जो मई के मध्य के बाद से सबसे अधिक लेवल है। मध्य मई के बाद बिटकॉइन कई मुद्दों के चलते नीचे आने लगा। इनमें क्रिप्टोकरेंसीज पर चीन की कार्रवाई और बिटकॉइन माइनिंग के पर्यावरण पर प्रभाव को देखते हुए टेस्ला के बॉस एलन मस्क द्वारा इसमें पेमेंट स्वीकार करना बंद करने का फैसला भी शामिल हैं। 

बिटकॉइन जून में 29,000 डॉलर पर आ गया था, जो 6 माह का निचला स्तर था। अब यह इस स्तर से 70 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। ऐसी अटकलें हैं कि यह 100,000 डॉलर की ओर आगे बढ़ सकता है। बिटकॉइन अभी भी अपनी रिकॉर्ड कीमत से काफी दूर है, जो लगभग 65000 डॉलर थी। बिटकॉइन ने यह स्तर अप्रैल में छुआ था।

कॉइनडेस्क के अनुसार, ethereum ब्लॉकचेन से लिंक्ड Ether का प्राइस बढ़कर 3,321 डॉलर हो गया। यह बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी है। Dogecoin में 1 प्रतिशत की तेजी रही और यह 0.32 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा स्टेलर, XRP, कैरडानो और लाइटकॉइन में भी तेजी आई है। दुनिया भर में पिछले वर्ष जून से इस वर्ष जुलाई के बीच क्रिप्टो की खरीदारी 880 प्रतिशत बढ़ी है।
 

jyoti choudhary

Advertising