Bitcoin में आया उछाल, 39000 डॉलर के पार पहुंची कीमत

Monday, Jul 26, 2021 - 11:14 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया की सबसे मशहूर क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन का भाव 12.5 फीसदी बढ़कर 39,850 डॉलर पर पहुंच चुका है। यह जून के मध्य के बाद बिटकॉइन का सबसे महंगा भाव है। इस बीच इथेरियम का भाव 3 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंचकर 2344 डॉलर के भाव पर पहुंच चुका है। पिछले 3 महीने में भाव के हिसाब से बिटकॉइन के लिए यह हफ्ता सबसे बेहतर कहा जा सकता है। बिटकॉइन के भाव में तेजी आने के बाद अब इसे शार्ट करने वाले कारोबारियों का रुख बदल गया है।

बिटकॉइन के भाव में तेजी
सोमवार को क्रिप्टो करेंसी मार्केट में अच्छी खासी तेजी देखी गई। इस हफ्ते कारोबारियों को उम्मीद है कि क्रिप्टो करेंसी के भाव में रिकवरी दर्ज की जा सकती है। क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने वाले प्रभावशाली लोगों द्वारा पिछले हफ्ते इसे सपोर्ट करने की वजह सभी क्रिप्टो करेंसी के भाव में मजबूती दर्ज की जा सकती है। अगर बात दुनिया की सबसे मशहूर क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन की करें उसके भाव 12 फीसदी चढ़कर 6 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। इसी तरह इथेरियम के भाव 2300 डॉलर के करीब पहुंच चुके हैं।

jyoti choudhary

Advertising