बिटकॉइन ने दुनियाभर में मचाई धूम, कीमत हुई 18 हजार डॉलर के पार

Friday, Dec 15, 2017 - 06:39 PM (IST)

नई दिल्लीः बिटकॉइन एक ऐसी वर्चुअल करेंसी जो पूरी दुनिया में धमाल मचाए हुए है। इसकी कीमत आज 17,753 डॉलर के पार चली गई है। अगर रुपए में बात करें तो 1 बिटकॉइन का दाम करीब 11 लाख रुपए तक पहुंच गया है। पिछले 1 साल में इसमें करीब 900 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। भारत में वैसे बिटकॉइन को मान्यता नहीं है लेकिन चर्चा सरेआम है। बिटकॉइन में ग्लोबल संस्थागत निवेशकों का रुझान बढ़ा है। 2018 में इसके दाम 40,000 डॉलर तक जाने की उम्मीद है।

बता दें कि बिटकॉइन यूनिकॉर्न और कॉइनबेस से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। इसमें केवाईसी के लिए पता और पैन कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन बिटकॉइन से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ये एक अन-रेगुलेटेड करेंसी है। इसमें अकाउंट हैक होने का भी खतरा है। वहीं इसमें पासवर्ड भूलने पर दोबारा नहीं मिलता ये भी ध्यान रखने की 

Advertising