Bitcoin की कीमत में भारी गिरावट, बढ़ी निवेशकों की चिंता

Friday, Dec 22, 2017 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्लीः क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।  बिटकॉइन लुढ़ककर 14000 डॉलर के स्तर से नीचे आ गई। कीमतों में गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक बिटकॉइन 20 हजार डॉलर (12.80 लाख रुपए) के रिकॉर्ड स्तर से 30 फीसदी गिरकर 14 हजार डॉलर (8.96 लाख रुपए) के नीचे आ गया है। इससे पहले इसमें 7 फीसदी की गिरावट आई थी और यह इस गिरावट के साथ 14,499 डॉलर के स्तर पर आ गया था। वहीं बुधवार को इसमें करीब 14.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी।

क्‍या है बिटकॉइन
साल 2017 की शुरुआत में बिटकॉइन 1000 डॉलर के करीब थी। इसने जल्द ही 20,000 डॉलर का स्तर भी छू लिया। हालांकि अब यह 14000 डॉलर के नीचे पहुंच चुका है। बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी (क्रिप्टोकरेंसी) जैसी है जिसे एक ऑनलाइन एक्सचेंज के माध्यम से कोई भी खरीद सकता है। इसकी खरीद-फरोख्त से फायदा लेने के अलावा भुगतान के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके जरिए बिना बैंक को माध्‍यम बनाए लेन-देन किया जा सकता है। हालांकि भारत में इस मुद्रा को न तो आधिकारिक अनुमति है और न ही इसे रेग्युलेट करने का कोई नियम बना है।

Advertising