आस्ट्रेलियाई क्रैग राइट ने खुद को बताया बिटकॉइन का फाउंडर

Tuesday, May 03, 2016 - 10:56 AM (IST)

लंदन: एक आस्ट्रेलियाई उद्यमी ने खुद को डिजीटल नकदी प्रणाली बिटकाइन का सृजक बताया है। इसके साथ ही इस मुद्रा के संस्थापक को लेकर वर्षों से चले आ रही अटकलों को विराम लग सकता है। क्रैग राइट ने अपनी पहचान का खुलासा 3 मीडिया संस्थानों बी.बी.सी., द इकॉनोमिस्ट व जी.क्यू. के समक्ष किया है। उनकी उम्र 45 साल है।

राइट ने कहा है कि वर्ष 2009 में यह मुद्रा शुरू करते समय उन्होंने अपना छद्म नाम सातोशी नाकामातो रखा। उल्लेखनीय है कि इन 3 मीडिया संस्थानों ने दिसम्बर में जब उनकी पहचान का खुलासा किया तो उन्होंने टिप्पणी से इन्कार किया लेकिन अब राइट ने खुद आगे आकर बिटकाइन के संस्थापक के रूप में अपनी पहचान का सबूत दिया है। उनके दावे की पुष्टि बिटकाइन फाऊंडेशन के संस्थापक निदेशकों में से जॉन मेटोनिस ने की है।

Advertising