63,000 डॉलर के पार पहुंचा बिटकॉइन, जल्द तोड़ सकता है अपना पिछला रिकॉर्ड

Thursday, Feb 29, 2024 - 01:48 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः बिटकॉइन की कीमत में बढ़ोतरी जारी है। सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म बिटकॉइन की कीमत 61,000 डॉलर तक पहुंच गई है। इससे पहले दिन में यह $63,000 को पार कर गया था, जो नवंबर 2021 के बाद सबसे अधिक है।

बिटकॉइन की कीमतों में 5.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई जो $64,000 तक पहुंच गई, जोकि $68,982 के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के बाद दूसरा उच्चतम स्तर है। सिर्फ इसी हफ्ते बिटकॉइन की कीमतों में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जबकि साल 2024 में इसकी कीमतें 40 फीसदी तक बढ़ गई हैं।

बिटकॉइन की बढ़ती कीमत के बावजूद निवेशकों में इसके प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है, जबकि इसकी आपूर्ति पूरी करना मुश्किल होता जा रहा है।

कंपनी प्रति दिन $60,000 के हिसाब से $54 मिलियन मूल्य के लगभग 900 बिटकॉइन जारी कर रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अप्रैल महीने तक बिटकॉइन की सप्लाई आधी हो जाएगी, जिसके कारण कंपनी के पास मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त बिटकॉइन नहीं होंगे। इस सप्लाई की कमी के कारण इसकी कीमतें लगातार बढ़ रही हैं।

Pardeep

Advertising