बिरला एस्टेट ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में रखा कदम, पहला प्रोजेक्ट ‘बिरला नव्या''

Friday, Oct 16, 2020 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्ली: सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (बीके बिरला समूह) की 100 फीसदी स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बिरला एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड ने देश भर में विस्तार की योजनाओं के तहत ‘बिरला नव्या' के लॉन्च के साथ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कदम रखा है।

बिरला एस्टेट्स के सीईओ के.टी. जितेन्द्रन ने बताया कि मुंबई और बेंगलुरू में आवासीय प्रोजेक्ट्स को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अब गुरुग्राम में आवासीय कम्युनिटी की तैयारी है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में ‘बिरला नव्या' गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन, सेक्टर 63ए में स्थित लक्जुरियस 47 एकड़ का टाउनशिप प्रोजेक्ट है।

महामारी ने आज के नए जमाने के घर खरीदारों के भीतर अपने घर का मालिक होने की अहमियत के बारे में एक अहसास भरने में अनूठी भूमिका निभाई है। यह प्रोजेक्ट सोशल डिस्टेंसिंग और सभी के दरवाजे पर ही प्रमुख सुख-साधनों / सुविधाओं की पहुंच संबंधी नयी दुनिया की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। 

rajesh kumar

Advertising