जल्द एयरपोर्ट पर होगी बायोमेट्रिक स्क्रीनिंग की सुविधा!

Saturday, Apr 01, 2017 - 05:01 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट पर बायोमेट्रिक स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने जा रही है जिसमें आपको कोई कागजात साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी।

देना होगा आधार नंबर 
सिविल एविएशन मंत्रालय ने एयरपोर्ट में पेपरलेस एंट्री को ध्यान में रखकर एक योजना बनाई है। जिसके तहत अब एयरपोर्ट में एंट्री के लिए बायोमेट्रिक स्क्रीनिंग लगाया जाएगा। ताकि एयरपोर्ट में एंट्री करते हुए लोगों को अपनी पहचान बताने के लिए किसी तरह के पेपर की जरुरत नहीं होगी। इस योजना के तहत टिकट बुक कराते समय अब यात्री को अपना आधार नंबर देना होगा। हालांकि यह सुविधा कुछ चुनिंदा एयरपोर्ट पर लागू होगी।

Advertising