Biocon का मुनाफा 61.9% घटा

Friday, Apr 28, 2017 - 11:38 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में बायोकॉन का मुनाफा 61.9 फीसदी घटकर 127.5 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बायोकॉन का मुनाफा 333 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2016 की जनवरी-मार्च तिमाही में बायोकॉन को 264 करोड़ रुपए का एकमुश्त मुनाफा हुआ था।

आय 2.7% घटी
वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में बायोकॉन की आय 2.7 फीसदी घटकर 931.1 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में बायोकॉन की आय 956.7 करोड़ रुपए रही थी।

कंपनी का एबिटडा घटा
साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बायोकॉन का एबिटडा 186.1 करोड़ रुपए से मामूली बढ़कर 187.5 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में बायोकॉन का एबिटडा मार्जिन 19.45 फीसदी से बढ़कर 20.14 फीसदी रहा है।

बायोकॉन ने 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर देने का एेलान किया है। साथ ही बायोकॉन ने 3 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का भा एेलान किया है।
 

Advertising