नए iPhone लांच के बाद एेपल को बड़ा झटका, स्टॉक में आई भारी गिरावट

Wednesday, Sep 13, 2017 - 11:56 AM (IST)

नई दिल्लीः एेपल द्वारा लांच किए गए आईफोन एक्स से अमरीकी शेयर बाजार में किसी तरह का कोई उत्साह का वातावरण नहीं बन पाया। लांच के दौरान कंपनी के स्टॉक में शुरुआती बढ़त के बाद गिरावट देखने को मिली। आईफोन एक्स की रिलीज में देरी और फेस आईडी फंक्शन के ठीक से काम न करने पर भी निवेशकों के विचार बिगड़ गे। गिरावट की वजह से कंपनी के मार्कीट कैप में 20 हजार करोड़ रुपए की गिरावट आई है। फिलहाल कंपनी का मार्कीट कैप 52 लाख करोड़ रुपए है।

एेपल का स्टॉक मंगलवार को 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। 161.5  के पिछले बंद स्तर के मुकाबले स्टॉक कल 160.86 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान स्टॉक 163.96 के दिन के हाई तक पहुंच गया। इसमें पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बता दें कि कल देर रात एेपल ने आई फोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स लांच किए हैं। कंपनी ने इसके साथ ही एेपल टी.वी. (फोर के), एेपल वॉच भी लांच की है।
 

Advertising