Good News! हवाई यात्रियों के लिए बड़ी राहत, प्रयागराज रूट पर IndiGo ने घटाए टिकटों के दाम

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2025 - 04:25 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः प्रयागराज जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। महाकुंभ 2025 को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों ने प्रयागराज रूट पर टिकटों के दाम घटाने शुरू कर दिए हैं। इस पहल की शुरुआत बजट एयरलाइन इंडिगो ने की है, जिसने फ्लाइट टिकटों की कीमतों में 30 से 50 फीसदी तक की कटौती की है। एयरलाइन का यह कदम सरकार के आग्रह के बाद आया है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हाल ही में हवाई किरायों में अत्यधिक वृद्धि पर चिंता जताई थी और नागरिक उड्डयन नियामक (DGCA) को दखल देने के निर्देश दिए थे।

डिमांड बढ़ने से कई एयरलाइन्स ने बढ़ा दिए दाम

बता दें कि महाकुंभ के चलते बड़ी संख्या में यात्री फ्लाइट से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जबरदस्त डिमांड के चलते एयरलाइन्स ने इस रूट पर फ्लाइट टिकट्स को काफी महंगा कर दिया है। इसके बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने डीजीसीए से कहा है कि फ्लाइट टिकट के दाम तर्कसंकत बनाने के लिए कदम उठाए जाएं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि इंडिगो के बाद दूसरी एयरलाइन्स भी फ्लाइट टिकट्स की कीमतों को कम कर सकती हैं।

इंडिगो ने 50% तक कम की कीमत

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को एयरलाइन्स से टिकट की कीमतें तर्कसंगत रखने को कहा है। इसका असर भी देखने को मिल गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो ने प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट का टिकट 30 से 50 फीसदी तक सस्ता कर दिया है। अब अगर आप फ्लाइट से प्रयागराज जाने का सोच रहे हैं, तो इंडिगो की सस्ती फ्लाइट टिकट का फायदा उठा सकते हैं। इंडिगो की वेबसाइट पर अब प्रयागराज रूट पर फ्लाइट टिकट के दाम घटे हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली से प्रयागराज के लिए 2 फरवरी का टिकट 13,513 रुपए का मिल रहा है। वेबसाइट पर 2 से 15 फरवरी पर यही टिकट प्राइस दिखा रहा है। वहीं, मुंबई से प्रयागराज के लिए 3 फरवरी का फ्लाइट टिकट प्राइस 20,606 रुपए दिखा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News