मुकेश अंबानी ने शेयर धारकों को दिया यह बड़ा तोहफा

Friday, Jul 21, 2017 - 01:40 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने आज अपनी ए.जी.एम. में एक पर एक बोनस शेयर की घोषणा की। यह भारत में अपनी तरह का सबसे बड़ा बोनस है। इसका मतलब यह है कि कंपनी के शेयरहोल्‍डर्स को अपने हर एक शेयर पर एक शेयर बोनस के रूप में मिलेगा। मीटिंग के दौरान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो फोन से जुड़ी कई आकर्षक घोषणाएं कीं।

सबसे सस्ता 4G फोन किया लांच
कंपनी की 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग में मुकेश अंबानी ने दुनिया का सबसे सस्ता 4G फोन लांच किया। कंपनी ने इसे 'इंडिया का इंटेलीजेंट स्मार्टफोन' नाम दिया है।  फोन में 2.4 इंच QVGA डिस्प्ले, FM रेडियो, टॉर्च लाइट, एसडी कार्ड स्लॉट और फोर-वे नेविगेशन सिस्टम है। यह फोन मुफ्त में मिलेगा। हालांकि, इसके लिए यूजर को 1500 रुपए का सिक्योरिटी डिपोजिट देना होगा, जो 3 साल में रिफंडेबल होगा।

Advertising