भारतीय रेल ने ट्रेन में यात्रा करने वालों को दिया यह बड़ा तोहफा

Friday, May 05, 2017 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप इस बात से हमेशा नाराज रहते हैं कि आपको समय पर कहीं जाने के लिए ट्रेन का टिकट नहीं मिलता तो अब परेशान ना हों, क्योंकि  रेलवे ने आपकी परेशानी का हल खोज लिया है। रेलवे की नई सुविधा के तहत से यात्री सिर्फ 10 रुपए एक्स्ट्रा चुकाकर ट्रेन में ही टी.टी.ई. से टिकट ले सकते हैं।

इन ट्रेनों में शुरु हुई यह सुविधा
रेलवे टी.टी.ई. को टिकट देने के लिए हैंड मशीन मुहैया कराई जा रही है। ट्रेन में चढ़ते ही आपको टी.टी.ई. को बताना होगा कि आपने टिकट नहीं लिया है। जैसे ही यात्री टिकट मांगेगा, मशीन में नाम और जगह डालते ही टिकट निकल आएगी। हालांकि चेकिंग के दौरान पकड़े गए बिना टिकट के यात्रियों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। अप्रैल से ये सुविधा राजधानी, गरीब रथ, मेल और सुपरफास्ट ट्रेनों में शुरू कर दी गई है।

ट्रेन में खाली बर्थ की जानकारी होगी उपलब्ध
ये मशीन रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम से ऑनलाइन कनेक्ट रहेगी। वेटिंग क्लीयर होने पर भी ट्रेन में खाली बर्थ की जानकारी हैंड हेल्ड मशीन में उपलब्ध होगी। यदि किसी यात्री की वेटिंग क्लीयर नहीं हुई है तो वह टी.टी.ई. के पास जाकर अपनी टिकट दिखाकर खाली सीट की जानकारी लेकर उसे कन्फर्म करा सकता है।

Advertising