सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, जानिए 10 ग्राम गोल्ड के नए दाम

Friday, Sep 13, 2019 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में जारी उतार चढ़ाव के बीच शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 700 रुपए उतरकर करीब एक महीने के निचले स्तर 38470 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि इस दौरान चांदी 150 रुपए चमककर 48500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

वैश्विक बाजार में सोना और चांदी में उतार चढ़ाव का रूख बना हुआ है। पिछले दिवस स्थानी स्तर पर अनंत चतुर्दशी के मौके पर कारोबार बंद रहा जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई थी। उसकी तुलना में आज सोना हाजिर 0.43 प्रतिशत बढ़कर 1505.11 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर को अमेरिका सोना वायदा में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 1498.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी में तेजी देखी गई और यह 0.52 प्रतिशत बढ़कर 18.15 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 700 रुपए सस्ता होकर 38,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया जो 16 अगस्त के बाद का निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 38,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए टूटकर 30,000 रुपए बिकी। चांदी हाजिर 150 रुपए चमककर 48,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर बोली गई । चांदी वायदा 540 रुपए उतरकर 47,200 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। 

Supreet Kaur

Advertising