विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट, 5.24 बिलियन डॉलर घटकर 617.23 अरब डॉलर पर गया फॉरेक्स रिजर्व

punjabkesari.in Saturday, Feb 17, 2024 - 01:12 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी गिरावट आई है। भारतीय रिजर्व बैंक ने डेटा जारी कर बताया है कि 9 फरवरी 2024 को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार में 5.24 बिलियन डॉलर की गिरावट आई है जबकि इसके पहले हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार में 5.73 बिलियन डॉलर का उछाल देखने को मिला था। आरबीआई ने शुक्रवार 16 फरवरी, 2024 को विदेशी मुद्रा भंडार का आंकड़ा जारी किया है। इस डेटा के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 5.24 बिलियन डॉलर घटकर 617.23 बिलियन डॉलर पर जा पहुंचा है जो इसके पहले हफ्ते में 622.469 बिलियन डॉलर रहा था। आरबीआई के डेटा के मुताबिक विदेशी करेंसी एसेट्स में भी भारी कमी आई है। विदेशी करेंसी एसेट्स 4.80 अरब डॉलर की कमी के साथ 546.52 बिलियन डॉलर पर आ गया है।

आरबीआई के गोल्ड रिजर्व में गिरावट देखने को मिली है। आरबीआई का गोल्ड रिजर्व 350 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 47.73 बिलियन डॉलर पर आ गया है। एसडीआर में भी गिरावट आई है और ये घटकर 55 मिलियन डॉलर घटकर 18.13 बिसियन डॉलर रहा है। इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) में जमा रिजर्व में भी गिरावट आई है और ये 28 मिलियन डॉलर की कमी के साथ 4.82 बिलियन डॉलर रहा है।

16 फरवरी 2024 को करेंसी मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती देखने को मिली है। एक डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 83.01 के लेवल पर क्लोज हुआ है जो कि एक ट्रेडिंग सेशन पहले 83.05 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ था।

विदेशी करेंसी एसेट्स में तब बड़ा बदलाव देखने को मिलता है जब आरबीआई करेंसी मार्केट्स में घरेलू करेंसी को स्टेबल करने के लिए दखल देता है। करेंसी मार्केट्स में हस्तक्षेप के चलते विदेशी करेंसी एसेट्स में बढ़ोतरी या फिर गिरावट आती है जिसके चलते आरबीआई के विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ता है। आरबीआई गवर्नर पहले ही कह चुके हैं कि देश के एक्सटर्नल फाइनेंसिंग जरुरतों को पूरा करने में भारत पूरी तरह से सक्षम है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News