कोरोना के चलते बड़ा बदलाव, हवाई यात्रा के लिए जरूरी होगा ये सर्टिफिकेट

Tuesday, Apr 28, 2020 - 01:57 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब विमान सेवा शुरू होगी तो हवाई यात्रियों को अपने साथ हेल्थ सर्टिफिकेट लेकर चलना पड़ सकता है। साथ ही उन्हें यात्रा के दौरान मास्क, ग्लव्स और डिस्पोजेबल कैप पहनने पड़ सकते हैं और एयरपोर्ट पर उनके शरीर का तापमान भी चेक किया जाएगा। सरकार ने एक टेक्निकल कमेटी बनाई है, जो हवाई सेवाओं और यात्रियों के लिए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) बना रही है। 

फ्लाइट्स की मिडल सीट पर भी बुकिंग मिलेगी!
माना जा रहा है कि कमेटी कोरोनावायरस का प्रसार सीमित करने के लिए जो सिफारिशें करेगी, उसमें ये बातें शामिल होंगी। कमेटी फ्लाइट्स की मिडल सीट पर भी बुकिंग लेने की इजाजत दे सकती है, जो एयरलाइन कंपनियों के लिए बड़ी राहत होगी। लॉकडाउन लागू होने से पहले सरकार ने मिडल सीट खाली रखने का आदेश दिया था, जिसका सभी एयरलाइन कंपनियों ने यह कहते हुए विरोध किया था कि इससे उनकी आमदनी पर असर पड़ेगा।

रोकथाम के उपायों पर फोकस
एविएशन मिनिस्ट्री के एक सीनियर अधिकारी ने ईटी को बताया कमेटी रिपोर्ट तैयार कर रही है। इस कमेटी में एयरपोर्ट्स, एयरलाइन कंपनियों, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के अधिकारी और डॉक्टर शामिल हैं। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, 'सोशल डिस्टैंसिंग के तहत 6 फुट की शारीरिक दूरी बरतने का जो नियम है, वह मिडल सीट के खाली रखने से पूरा नहीं होना वाला है। यह सीट खाली रखने से यात्रियों के बीच अधिकतम 2 फुट की दूरी होगी। ऐसे में हमारा फोकस रोकथाम के उपायों को लागू करने और सर्टिफिकेट्स पर है, जिससे सुरक्षित हवाई यात्रा सुनिश्चित की जा सके।' अधिकारी ने बताया कि अभी इन उपायों पर चर्चा शुरुआती स्तर पर है।

AC से कोरोना फैलने की नहीं आशंका
अधिकारी ने कहा कि विमान में सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करना इतना आसान नहीं है। अधिकारी ने कहा, 'एक्सपर्ट्स ने विमानों के एयर कंडिशनर के जरिए कोरोनावायरस फैलने की आशंका से इनकार किया है और एयरक्राफ्ट वायरस को फिल्टर करने के लिए पर्याप्त शक्तिशाली है।'

बता दें कि मौजूदा देशव्यापी लॉकडाउन 3 मई को खत्म होने वाला है। हालांकि, यह माना जा रहा है कि देश के हॉटस्पॉट और संवेदनशील क्षेत्रों में प्रतिबंध जारी रह सकती है।

jyoti choudhary

Advertising