CEO के बयान से स्नैपचैट को लगा बड़ा झटका

Sunday, Apr 16, 2017 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्लीः स्नैपचैट के सी.ई.ओ. ईवान स्पीगल के भारत को लेकर गरीब वाले बयान पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है जिसका खामियाजा कंपनी को भुगतना पड़ रहा है। बयान वाली खबरों के सिर्फ एक दिन बाद ही स्नैपचैट एप्प की रेटिंग में भारी गिरावट आई है। एप्प स्टोर पर इसकी रेटिंग 5 स्टार से घटकर एक स्टार रह गई है। 

स्नैपचैट के CEO ने भारत को बताया 'बहुत गरीब'

गौरतलब है कि स्नैपचैट के सी.ई.ओ. ने एक मीटिंग के दौरान भारत को ‘गरीब’ लोगों का देश कहा था। जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में उपलब्ध एप्प वर्जन की कस्टमर रेटिंग्स सिंगल स्टार है। वहीं सभी वर्जन की रेटिंग 1/2 स्टार है। वहीं, एंड्रॉयड प्ले स्टोर पर एप्प की रेटिंग 4 है।

क्या है पूरा मामला
सी.ई.ओ. ईवान स्पीगल ने एक मीटिंग के दौरान भारत को ‘गरीब’ लोगों का देश कहा था। इस बात का खुलासा स्नैपचैट के एक पूर्व कर्मचारी ने किया था। कर्मचारी ने कहा कि 2015 के दौरान एक मीटिंग में उसने ईवान स्पीगल से कहा था ने उनका एप्प भारत जैसे देशों में तरक्की नहीं कर रहा।

Advertising