तीन को-ऑपरेटिव बैंकों पर RBI की बड़ी कार्रवाई, लगाया लाखों का जुर्माना

Tuesday, Apr 05, 2022 - 11:26 AM (IST)

मुंबईः भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने कई तरह के गैर-अनुपालन के लिए तीन सहकारी बैंकों पर कुल पांच लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि फलटन स्थित यशवंत कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर आय, संपत्ति वर्गीकरण, प्रावधान और अन्य संबंधित मुद्दों पर उसके निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 

एक अन्य बयान में केंद्रीय बैंक ने इसी तरह के मामले में मुंबई के कोकन मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने एक अन्य नियामकीय सूचना में कहा कि उसने कोलकाता स्थित समता कोऑपरेटिव डेवेलपमेंट बैंक लिमिटेड पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।
 

jyoti choudhary

Advertising